दुर्ग : जिले में
इस बार साइबर ठगी करने वाले गिरोह ने सैकड़ों की संख्या में अवैध रुप से लाखों
रुपए खाता धारकों के खाते में ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी
पुलिस को गृह मंत्रालय के पोर्टल से मिली। पुलिस शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला
दर्ज कर जांच में जुट गई है।
दुर्ग रेलवे स्टेशन
रोड पर स्थित कर्नाटका बैंक के 111 खाता धारकों के अकाउंट में अलग-अलग राज्यों में हुए साइबर ठगी द्वारा
अर्जित 86 लाख 33 हजार, 247 रुपए पाए गए हैं। उक्त 111 बैंक खातों में अवैध रुप
से लाभ अर्जित करने के लिए खातों का उपयोग किया गया है।
इन खातों को लेकर
अन्य राज्यों में ऑन लाइन शिकायत भी दर्ज की गई है। इसे लेकर साइबर क्राइम की टीम
खातों के लेने देन को लेकर जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने किसी भी खाता
धारक का नामजद कार्रवाई नहीं किया है। लेकिन आने वाले समय में पुलिस खाता
धारकों के आधार कार्ड समेत उनका डिटेल मंगाकर पूछताछ करेगी।