एमसीबी। प्राथमिक
शाला कलम डांड में मनेंद्रगढ वार्ड नं 22 के पार्षद आदित्य राज डेविड द्वारा अपनी 25वीं शादी की सालगिरह के उपलक्ष्य में न्योता भोज करवाया गया। कार्यक्रम में
मुख्य रुप से सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी बीरेंद्र पांडे, पूर्व सीएसी सुशील शर्मा, वर्तमान सीएसी चंद्रभूषण सोनी
शामिल रहे एवं विद्यालयीन स्टाफ प्रधान पाठक श्रीमती किरण तिर्की, खुशबू दास, अलका सिंह, प्रिया दुबे
के साथ अभिभावकों एवं बच्चों द्वारा न्योता भोज का आनंद लिया एवं आदित्य राज डेविड का आभार व्यक्त किया गया।