January 03, 2025


रेलवे ट्रैक पर कई टुकड़ों में मिला दो दोस्तों का शव, रात में कर तुम्हे थे न्यू ईयर पार्टी

जांजगीर चांपा : चांपा थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमंदा में रेलवे ट्रेक पर एक युवक और एक किशोर का कई टुकड़ों में शव मिला है। दोनों दोस्त थे। रेलवे ट्रैक के पास बाइक मिली है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। मृतकों की पहचान भानुप्रताप साहू उर्फ डाबला (22) निवासी कोसमंदा और अनुराग यादव (17) के रूप में हुई है, जो लछनपुर केराझरिया के रहने वाले थे।

एसडीओपी यदुमणि सिदार ने बताया कि बुधवार की रात करीबन 11.30 बजे की घटना है। गुरुवार को सुबह पुलिस सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची, जहां दोनों का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था। शव के कई टुकड़े में बटा हुआ था। वहीं, कुछ दूरी तक ट्रेन से शव को घसीटने के निशान भी हैं। दोनों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दोनों ने आत्महत्या किस वजह से की है, यह अभी जांच का विषय है। परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि भानुप्रताप नशे का आदी था। कल रात को न्यू ईयर पार्टी कर रहे थे। इसके बाद क्या हुआ कुछ पता नहीं।


Archives

Advertisement













Trending News

Archives