January 05, 2025


निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर 5 व 6 जनवरी 2025 को सुयश हॉस्पिटल रायपुर मे

रायपुर। कीर्तिशेष स्वर्गीय कन्हैयालाल गंगवाल की स्मृति में भारतीय जैन संघटना द्वारा आयोजित निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर का आयोजन रविवार 5 जनवरी एवं सोमवार 6 जनवरी 2025 को सुयश हॉस्पिटल, कोटा रोड गुड़ियारी रायपुर मे आयोजित होने जा रहा है, अमेरिका से आ रहे डॉक्टर लैरी एवं उनकी टीम द्वारा कटे फटे होंठ एवं तालू, पलकों की विकृति, चेहरे के दाग धब्बे की प्लास्टिक सर्जरी यहां निःशुल्क की जाएगी।

शिविर हेतु रजिस्ट्रेशन एवं जांच रविवार 5 जनवरी 2025 को प्रातः 9:00 बजे 12:00 बजे तक किया जाना सुनिश्चित हुआ है जिसमें मरीजों को जांच के लिए खाली पेट आना अनिवार्य है। सुयश हॉस्पिटल इस शिविर में ऑपरेशन थियेटर देकर विशेष सहयोग प्रदान कर रहा है ।प्रबंधन समिति में बीजेएस समता एवं चौबे कॉलोनी शाखा अग्रणी भूमिका में रहेगा। उक्त जानकारी भारतीय जैन संघटना के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष विजय गंगवाल व प्रदेश महासचिव सीए विकास गोलछा ने प्रदाय की।


Related Post

Archives

Advertisement













Trending News

Archives