January 03, 2025


पिकनिक मनाने गए छात्र की पवई फाल में गिरकर मौत, एक दिन बाद मिला शव

बलरामपुर रामानुजगंज : जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल पवई फाल में नए वर्ष के पहले दिन पिकनिक मनाने गया छात्र पैर फिसलने से 100 फीट ऊंचाई से नीचे गहरे पानी में गिर गया। डूबने से उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद से ही छात्र के शव को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची थी। देर शाम तक शव नहीं मिलने के बाद गुरुवार को अंबिकापुर से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई थी, जिसके द्वारा तीन बजे के करीब चट्टान में फंसे छात्र के शव को बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार, बलरामपुर विकासखंड के ग्राम पथरी चंपानगर निवासी दिलीप यादव अपने दोस्तों के साथ सुबह 8:30 बजे घर से पवई फाल के निकला था। पवई फाल के ऊपर वह खाना बना रहे थे और नहा रहे थे। इसी बीच पैर फिसलने से दोपहर 12:30 बजे के करीब 100 फीट नीचे वह गहरे पानी में गिर गया, जिसकी तत्काल जानकारी मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को दी गई एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, परंतु शव का पता नहीं चल सका था। आज अंबिकापुर से पहचे एसडीआरएफ की टीम के द्वारा दोपहर 3:00 के करीब शव को निकाला जा सका।

100 फीट ऊंचाई से लगातार झरने से पानी गिरने के कारण नीचे काफी गहराई हो गई है, जिस कारण से काफी परेशानी हो रही थी। कल गोताखोरों की टीम के द्वारा काफी मशक्कत के बाद भी शव को नहीं ढूंढा नहीं जा सका। आज दोपहर 3 बजे शव को ढूंढा जा सका।


Related Post

Archives

Advertisement













Trending News

Archives