March 12, 2024


सिर चढ़कर बोल रहा 'शैतान' का काला जादू, फर्स्‍ट वीकेंड में अजय-माधवन ने किया कमाल

मुंबई : 'शैतान' का काला जादू बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है। फर्स्‍ट वीकेंड में अजय देवगन और आर. माधवन की इस सुपरनैचुरल हॉरर-थ्र‍िलर ने 50 करोड़ रुपये से अध‍िक की कमाई कर ली है। देश में हॉरर जॉनर की यह पहली फिल्‍म है, जिसने पहले तीन दिनों में ही 54 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। विकास बहल के डायरेक्‍शन में बनी 'शैतान' देखने के लिए रविवार को सिनेमाघरों में अच्‍छी-खासी भीड़ नजर आई। शाम के शोज में करीब-करीब 50% सीटों पर दर्शक नजर आए।

रिपोर्ट के मुताबिक, 'शैतान' की कमाई में तीसरे दिन 9.33% की बढ़ोतरी हुई। रविवार को फिल्‍म ने 20.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। एक दिन पहले शनिवार को इसने 18.75 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि ओपनिंग डे पर शुक्रवार को 14.75 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। इस तरह फर्स्‍ट वीकेंड में फिल्‍म ने भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 54.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है।

'शैतान' के पास बचे हैं 4 दिन, आ रही है 'योद्धा'

'शैतान' का बजट 60-65 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसका मतलब है कि यह फिल्‍म पहले सोमवार को ही बॉक्‍स ऑफिस पर अपना बजट आसानी से निकाल लेगी। हालांकि, आगे जरूर इस बात की भी है कि सोमवार से गुरुवार तक फिल्‍म की कमाई की रफ्तार में बहुत कमी नहीं आए। खासकर तब, जब इस वक्‍त बॉक्‍स ऑफिस पर इसके सामने कोई बड़ा कंपीटिशन नहीं है। लेकिन अगले शुक्रवार, 15 मार्च को सिद्धार्थ मल्‍होत्रा की 'योद्धा' और अदा खान की 'बस्‍तर: द नक्‍सल स्‍टोरी' के रिलीज होते ही 'शैतान' की परेशानी बढ़ जाएगी।

इन राज्‍यों में 'शैतान' की सबसे अध‍िक कमाई

'शैतान' की सबसे अध‍िक कमाई दिल्‍ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु सर्किट से हो रही है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और ओडिशा से फिल्‍म के कलेक्शन असाधारण हैं। शायद फिल्म का विषय 'काला जादू' और 'वशीकरण' होने के कारण ऐसा है, क्‍योंकि इन राज्‍यों में इन चीजों की चर्चा ज्‍यादा रहती है। इसके अलावा 'शैतान' को पूर्वी पंजाब में भी अच्छी खासी संख्या में दर्शक मिल रहे हैं।


Related Post

Archives

Advertisement







Trending News

Archives