March 28, 2025


रामेश्वर शर्मा बोले- वक्फ की जमीन से केवल दो-चार-दस परिवार पलते रहे इससे काम नहीं चलेगा

भोपाल : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर मध्य प्रदेश में सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। इस पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पता नहीं काली पट्टी बांधकर दुआ कबूल होगी या नहीं। ईद के मौके पर खुश रहने का संदेश देते हुए कहा कि मिठी ईद है, मिठा खाओ, मीठा बोलो। 

भोपाल की हुजूर सीट से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि वक्फ की जमीन से केवल दो-चार-दस परिवार पलते रहे। इससे काम नहीं चलेगा। करोड़ों मुसलमान जो दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, पंचर की दुकान, हाथ ठेला, कबाड़ी का धंधा कर रहे, जिनके पास शिक्षा का, ईलाज का साधन नहीं, रहने का मकान नहीं, अगर मोदी जी ने उन गरीब मुसलमानों का सोचा तो क्या गलत किया। आज लाखों एकड़ वक्फ की जो भूमि पड़ी है उस पर गरीब मुसलमानों का मकान बनाए जाएं, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, शिक्षा के लिए स्कूल, कॉलेज, अस्पताल खोले जाएं, इस बात से बड़े मुसलमान लीडर या जो मुसलमानों के नाम पर राजनीति कर अपना पेट भरते हैं, उनको थोड़ा दर्द जरूर होगा।  अब जिनके पेट में दर्द होगा उन्हें हाजमा की गोली दी जाएगी पर गरीबों का कल्याण जरूर होगा। 

शर्मा ने यह भी कहा कि मस्जिद, दरगाह या कब्रिस्तान का कोई भी कब्जा नहीं छीना जाएगा। उन्होंने कहा कि जब मुसलमान भारत आए थे तब शुद्ध भारत हिंदू राष्ट्र था, तब मुसलमान को रहने की जगह, मस्जिद बनाने की जगह दी। खतरा उन्हें होगा जो हिंदुस्तान के खिलाफ साजिश रचेंगे। शर्मा ने कुछ मुस्लिम नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ये नेता मुसलमानों के नाम पर अपनी नेतागिरी चला रहे हैं। बता दें ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने रमजान के आखिरी जुमे पर मुस्लिम समाज से काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने और वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ मौन विरोध करने की अपील की है।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives