March 29, 2025


छत्तीसगढ़ को कई सौगातें देंगे पीएम मोदी : 4 रेल परियोजनाओं समेत 33 हजार करोड़ की योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

बिलासपुर। पीएम नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे, बिलासपुर जिले के ग्राम मोहभठ्ठा में आयोजित होने वाली आम सभा का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने कार्यक्रम से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी है। 

आयोजित होने वाली आम सभा में पीएम नरेंद्र मोदी 33 हजार करोड़ की सौगात देंगे। पीएम एनटीपीसी, रेलवे, सड़क, पीएम आवास समेत अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ को 2700 करोड़ की रेल परियोजना की सौगात देंगे। 4 रेलवे परियोजना और 7 नई रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 26 किमी लंबी और 353 करोड़ लागत से निर्मित मंदिर हसौद-केंद्री-अभनपुर नई रेल लाइन का शुभारंभ भी करेंगे। 

रेलवे के इन परियोजनाओं का आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी 

1.खरसिया झाराडीह चौथी रेल लाइन, लंबाई 6 किमी व लागत 80 करोड़। 

2.सरगबंदिया मड़वारानी तीसरी व चौथी रेल लाइन, लंबाई 12 किमी व लागत 168 करोड़।  

3. दाधापारा बिल्हा दगौरी चौथी रेल लाइन, लम्बाई 16 किमी, लागत 256 करोड़ ।               

4. निपनिया भाटापारा हथबंद चौथी रेल लाइन, लंबाई 23 किमी, लागत 347 करोड़।     

5. भिलाई भिलाई नगर दुर्ग लिंक केबिन चौथी रेललाइन, लंबाई 12 किमी व लागत 233 करोड़। 

6. राजनांदगांव डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन, लंबाई 31 किमी व लागत 328 करोड़ ।                 

7. करगी रोड सल्का रोड तीसरी रेललाइन,लंबाई 8 किमी, लागत 95 करोड़।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives