May 26, 2022


नैनी हत्याकांड का खुलासा : गर्लफ्रेंड के पिता ने ही की थी अरुणव सिंह की हत्या

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में नैनी इलाके में बुधवार 25 मई 2022 की भोर में हुई अरुणव सिंह की रहस्यमयी हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। अरुणव सिंह की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी गर्लफ्रेंड आयुषी मिश्रा के पिता सुनील मिश्रा ने की थी। 

RELATED STORY : प्रयागराज में प्रेमिका से मिलने उसके घर में पहुंचे प्रेमी की परिजनों ने गोली मारकर हत्या की

घर में बेटी आयुषी के साथ अरुणव को आपत्तिजनक स्थित में देख सुनील मिश्रा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से दोनों को दो-दो गोलियां मारी थी। गोली लगने से अरुणव की मौके पर ही मौत हो गयी थी। आयुषी पिछले 30 घंटे से कोमा में है।

पुलिस के मुताबिक सुनील ने रात में अरुणव को बेटी के साथ घर की छत पर देखा तो वह आपा खो बैठा। पहले उसने अरुणव को दो गोलियां मारी और बाद में दो गोलियां बेटी के शरीर में भी मारी। घटना को छिपाने के लिए उसने जिंदगी और मौत से जूझ रही बेटी के हाथ में पिस्टल फंसा दी। पुलिस के सामने कहानी सुनाई कि बेटी ने ही प्रेमी की हत्या की थी। 

प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि पिता सुनील मिश्रा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से बेटी को गोली मारी थी। 

RELATED STORY : नैनी हत्याकांड : गर्लफ्रेंड के पिता पर युवक अरुणव की हत्या करने का शक, पुलिस ने हिरासत में लिया

पिता सुनील मिश्र मूल रूप से कौंधियारा थाना क्षेत्र के कांटी गांव के रहने वाले हैं। घुरपुर में वह ढाबे का संचालन करता है। कुछ साल पहले उन्होंने बच्चों की पढ़ाई के लिए नैनी के चक हीरानंद मोहल्ला में घर बनवाया था। 

यहां उनके बेटे और बेटी, पत्नी के अलावा उनकी बहन की बेटी भी रहती है। वह ढाबे में व्यस्त होने के कारण 10-15 दिन में एक बार घर आता था। मंगलवार रात करीब 10 बजे भी वह घर पहुंचा। बुधवार की सुबह ही उसने अपनी बेटी को अपने बॉयफ्रेंड अरुणव के साथ देखा था और तभी यह घटना घटी। पुलिस ने गर्लफ्रेंड के पिता सुनील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Also Read : फाफामऊ का भीम कुमार पत्नी, बेटे और बेटी के साथ मिलकर प्रयागराज में कर रहा था सामूहिक हत्याएं


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives