February 22, 2025


पंचायत चुनाव नतीजे : भाजपा की सविता चंद्राकर जीतीं, कांग्रेस प्रत्याशी को दी कड़ी शिकस्त

मांढर। छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव 20 फरवरी को संपन्न होगा गया। सभी प्रत्याशियों का लगभग रिजल्ट भी जारी हो चुके हैं। इसी बीच  रायपुर से लगे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 में भाजपा प्रत्याशी सविता चंद्राकर ने जीत का परचम लहराया है। सविता ने  4 हजार मतों से निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की डोमेश्वरी वर्मा को पराजित किया है। 

इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए सामान्य मुक्त आरक्षण हुआ है। जिसके चलते जिला पंचायत सदस्य लड़ने के लिए प्रत्याशियों में घमासान मचा हुआ था। बता दे की रायपुर से लगे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 हाई प्रोफाइल सीट हो चुकी थी । यहां तीन प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी डोमेश्वरी वर्मा और भाजपा  प्रत्याशी सविता चंद्राकर के बीच में सीधी टक्कर थी।

सांसद और विधायक ने किया था प्रचार 

हाई प्रोफाइल सीट होने के चलते सांसद बृजमोहन अग्रवाल और धरसींवा विधायक अनुज शर्मा व पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने सविता चंद्राकर के लिए मांढर, टेकारी, बरौदा , सारागांव आदि गांव में भाजपा प्रत्याशी के लिए जमकर प्रचार प्रसार किए थे। इस दौरान रामखेलावन वर्मा श्यामलाल वर्मा अशोक सिन्हा हरिशंकर वर्मा पुरुषोत्तम साहू सुनिल शर्मा पिंकी वर्मा भारती वर्मा नमीता बिन्दु सूरज टंडन सीमा वर्मा जयराम गुप्ता प्रतीमा वर्मा बोहरी धाम, विधानसभा मंडल का सहयोग रहा है।


Related Post

Archives

Advertisement







Trending News

Archives