February 19, 2025


हिन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव, छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने मोह लिया मन

रायपुर : हिन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल, आर.डी.ए. प्लाट, संजय नगर रायपुर का सातवाँ वार्षिकोत्सव ,गरीब नवाज हाॅल संजय नगर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर आनंद मेला का भी आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव में शाला में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। वार्षिक उत्सव में शाला के छात्र-छात्राओं को खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों के लिए अतिथियों ने पुरस्कार वितरण किया। समस्त अतिथियों ने छात्र-छात्राओं का भरपूर उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें शुभकामनाऐं दीं।

वार्षिकोत्सव में अतिथिगण माननीय श्री सच्चिदानंद उपासने, पूर्व प्रवक्ता भा.ज.पा , श्री छगन मुंदड़ा सदस्य भाजपा प्रदेश कार्यसमिति, श्री लोकेश कावड़िया सदस्य भाजपा प्रदेश कार्यसमिति, श्री मिर्जा एजाज बेग, सदस्य भा.ज.पा. प्रदेश कार्यसमिति , नवनियुक्त भाजपा पार्षद श्री बद्रीप्रसाद गुप्ता, हिन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल की अध्यक्षहज्जन रेहाना बेगम, मिर्जा इजहार बेग, हाजी अनवर रिजवी, नईम अख़्तर, असलम खान, जय देवांगन, साजिद पठान, आयुष्मान दीक्षित, वाइस प्रिंसिपल रूही नाज विशेष रूप् से सम्मिलित हुए। 

वार्षिकोत्सव में शाला की शिक्षिका तसलीम, शबाना, संध्या केवलानी, बबली शेख, नकीबा शेख, सनोवर मिर्जा, रंजना, गुलासा, वंदना, रूही, रूखसार, जासमीन शेख, कमरूननिशा, अफीफा शेख, भारती साहू , गौसिया सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उनके अभिभावक, स्थानीय गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।


Related Post

Archives

Advertisement







Trending News

Archives