छत्तीसगढ़ : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध
नियंत्रण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह ठाकुर के अनुशंसा पर राष्ट्रीय
अध्यक्ष मीडिया मनोज वर्मा (स्वतंत्र) ने मोहन लाल यादव को प्रदेश अध्यक्ष मीडिया
सेल की दी जिम्मेदारी।छत्तीसगढ़ के मोहन लाल यादव को उनके कार्य को देखते हुए उनसे
प्रभावित होकर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन IHRCCO
INDIA के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष (मीडिया सेल) का दायित्व दिया
गया है अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन कि हुई कोर कमेटी की
बैठक नई दिल्ली मे मोहन लाल यादव की नियुक्ति की गई जिसमें संगठन के ब्रांड
एम्बेसडर एवं अध्यक्ष मोहित नवानी की उपस्थिति में मोहन लाल यादव की नियुक्ति
प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह ठाकुर की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष (मीडिया) एवं
युवाओं के ब्रांड मनोज वर्मा (स्वतंत्र) ने किया।
इस पर
श्री स्वतंत्र ने राष्ट्रीय कोर कमेटी को जानकारी देते हुए कहा की यह महत्वपूर्ण पद
का दायित्व यादव जी को दिया जाए इसमें संगठन और संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी ने
सहमति प्रदान किया। इस पर श्री स्वतंत्र जी ने कोर कमेटी एवं चेयरमैन मोहित नवानी
को यकीन दिलाया कि छत्तीसगढ़ में उनकी टीम संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए
मोहन लाल यादव पर भरोसा जताते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मोहन लाल यादव
अपनी इस कार्य एवं बड़ी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और लगन से निर्वहन करेंगे संगठन
आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है श्री स्वतंत्र ने श्री यादव को जल्द ही
प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करने का आदेश देते हुए कहां की प्रदेश मीडिया
कार्यकारिणी के साथ-साथ संगठन के सभी कार्यों को करते हुए संगठन की ओर से
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया मनोज वर्मा स्वतंत्र की अगुवाई में
रक्तदान महादान एवं सदस्यता महा अभियान का आगाज़ करेंगे और संगठन को मजबूती प्रदान
करेंगे और बिना किसी भेदभाव के संगठन को आगे बढ़ाने के लिए अग्रसर कार्य करेंगे
इस अवसर
पर मोहन लाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहां कि मुझे आज अत्यंत खुशी हो रहा
है कि संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित नवानी जी और मेरे गुरु युवाओं के ब्रांड
हमारे आदर्श मनोज वर्मा (स्वतंत्र) जी के मार्गदर्शन एवं उनके अथक प्रयास से मुझे
प्रदेश में बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिला मैं इसके लिए संगठन के समस्त राष्ट्रीय
पदाधिकारी मोहित नवानी जी एवं मनोज वर्मा (स्वतंत्र) जी का हृदय से धन्यवाद और
आभार व्यक्त करता हूं जिस उम्मीद के साथ मुझ पर संगठन ने भरोसा जताया है उसी
उम्मीद के साथ मैं अपने कार्य पर शत प्रतिशत खरा उतरने की हर संभव प्रयास करूंगा।