May 01, 2024


ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने हिंजली सीट से नामांकन दाखिल किया, 20 मई को होगा मतदान

गंजाम : सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए हिंजिली सीट से छठी बार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। यह सीट गंजाम जिले के अंतर्गत आती है।

मुख्यमंत्री पटनायक मंत्रियों और करीबी सहयोगी वी के पांडियन समेत पार्टी नेताओं के साथ छत्रपुर में उप-जिलाधिकारी के कार्यालय में पहुंचे और हिंजिली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।

पटनायक 2000 से लगातार पांच बार हिंजिली विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होते रहे हैं। हिंजिली सीट अस्का लोकसभा क्षेत्र के तहत आती है और इस पर 20 मई को मतदान होगा। हिंजिली के साथ ही पटनायक इस बार बलांगिर जिले में कांटाबांजी विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives