July 28, 2024


नागालैंड के मंत्री एलोंग ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में बाग प्रिंट हस्तकला का किया अवलोकन

भोपाल : नागालैंड के उच्च शिक्षा और पर्यटन मंत्री श्री तेमजेन इमना एलोंग ने यूनेस्को विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र के दौरान धार जिले के शिल्पगुरू श्री मोहम्मद यूसुफ खत्री और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्री मोहम्मद बिलाल खत्री के बाग प्रिंट स्टॉल का अवलोकन किया।

उन्होंने स्टॉल पर बाग हस्तकला की बारीकियों को समझा और बाघ प्रिंट के ठप्पा लगाये। उन्होंने बाग प्रिंट कला के नवाचारी उत्पादों के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली।यूनेस्को विश्व धरोहर समिति का यह सत्र 21 से 31 जुलाई 2024 तक दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित है।


Related Post

Archives

Advertisement







Trending News

Archives