June 10, 2022


प्रेमी इंस्पेक्टर की बेवफाई पर अधिवक्ता प्रेमिका ने सिखाया सबक, शादी से मुकरने पर दर्ज कराई FIR

वर्ष 2019 में महिला अधिवक्ता की इंस्पेक्टर अजय शर्मा से हुई थी जान पहचान, तभी से दोनों के बीच बन रहे थे शारीरिक संबंध, अब इंस्पेक्टर शादी करने से कर रहा इनकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां इंस्पेक्टर अजय शर्मा और एक वकील साहिबा की प्रेम कहानी के चर्चे हैं। चार साल से शारीरिक संबंध बनाये रखने के बाद अब इंस्पेक्टर ने वकील साहिबा से शादी करने से इनकार कर दिया तो वकील साहिबा ने सबक सिखाते हुए इंस्पेक्टर अजय शर्मा के विरुद्ध गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। वकील साहिबा वर्तमान में एजीडीसी फौजदारी का पद संभाल रही हैं। 

जाने क्या है पूरा मामला 

वकील साहिबा मेरठ जिले के पल्लवपुरम की रहने वाली हैं। वर्ष 2019 में उनकी जान पहचान इंस्पेक्टर अजय शर्मा से हुई थी। इंस्पेक्टर अजय शर्मा कंकडखेड़ा थाने के मुकदमों के सिलसिले में कोर्ट आया करते थे। धीरे-धीरे दोनों की पहचान प्रेम संबंधों में तब्दील हो गयी। 

इंस्पेक्टर अजय शर्मा ने वकील साहिबा पर प्रभाव बढ़ाने के लिए यह भरोसा दिलाया गया कि उनके पास जो भी मुकदमें आएंगे वह वकील साहिबा को ही पैरवी के लिए देंगे। इस बीच इंस्पेक्टर ने वकील साहिबा के साथ शादी करने का भी प्रस्ताव रख दिया। 

पीडि़त वकील साहिबा का कहना है कि इस दौरान इंस्पेक्टर अजय शर्मा का तबादला पिलोखड़ी चौकी पर हो गया। पिलोखड़ी चौकी पर तैनाती के दौरान इंस्पेक्टर अजय शर्मा ने वकील साहिबा को केस देने के बहाने बुलाया और कमरे पर ले जाकर उन्हें नशीला पदार्थ पिलाकर शारीरिक संबंध बना लिया। 

वकील साहिबा का आरोप है कि इस दौरान इंस्पेक्टर ने वीडियो क्लिप भी बना लिया। 3 सितंकर 2021 को वकील साहिबा एचजेएस की परीक्षा देने प्रयागराज आयी थीं तो इंस्पेक्टर अजय शर्मा भी उनका पीछा करते आ गया था। यहां वीडियो क्लिप दिखाकर एक होटल में भी उसने शारीरिक संबंध बनाया। 

अब वकील साहिबा ने इंस्पेक्टर अजय शर्मा पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह शादी करने से इनकार करने लगा। परेशान होकर वकील साहिबा ने 8 जून 2022 को पल्लवपुरम थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी इंस्पेक्टर अजय शर्मा वर्तमान में गाजियाबाद जिले के एक थाने में पदस्थ हैं। 



Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives