June 24, 2022


महुआ खेड़ा प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक ने महिला शिक्षा मित्र की जूतों से पिटाई की

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की बताई जा रही है घटना

  • बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी कांत पांडे ने आरोपित प्रधानाध्यापक को निलंबित किया

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में स्कूल में देरी से पहुंचने के मामले को लेकर प्रधानाध्यापक द्वारा महिला शिक्षामित्र की पिटाई करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मीकांत पांडे ने आरोपी प्रधानाध्यापक अजीत कुमार को निलंबित कर दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार जिले के महंगू खेड़ा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में अजीत कुमार प्रधानाध्यापक पद पर तैनात हैं। इस स्कूल में महिला शिक्षामित्र सीमा देवी भी कार्यरत हैं।

आरोप है कि महिला शिक्षामित्र प्रायः स्कूल में समय से नहीं आती है। इसी मामले को लेकर प्रधानाध्यापक और शिक्षामित्र के बीच शुक्रवार 24 जून 2022 विवाद हो गया। स्कूल पहुंचते ही प्रधानाध्यापक अजीत कुमार ने महिला शिक्षामित्र की जूतों से पिटाई कर दी। किसी ने इस मामले का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

प्रधानाध्यापक द्वारा महिला शिक्षामित्र की जूतों से पिटाई करने का वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। दोनों पक्ष के लोगों ने स्थानीय थाने पर मामले की तहरीर दी। महिला शिक्षामित्र की तहरीर पर पुलिस ने प्रधानाध्यापक अजीत कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

उधर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मीकांत पांडे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी प्रधानाध्यापक अजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।



Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives