भोपाल : आज देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा
रहा है. प्रदेश की अलग-अलग मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जा रही है. भोपाल
के ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. मध्य
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ईद की शुभकामनाएं दी है. सीएम ने सोशल
मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आप सभी को ईद-उल-फितर की हार्दिक
शुभकामनाएं, ईद मुबारक.
राज्यपाल ने दी ईद की बधाई
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर
ईद की बधाई देते हुए लिखा कि ईद मुबारक, अमन व भाईचारे के
त्यौहार ईद-उल-फितर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी बधाई दी.
भोपाल के ईदगाह, ताजुल मस्जिद में अदा की गई नमाज
भोपाल के ईदगाह मस्जिद में हजारों नमाजियों ने ईद की
नमाज अदा की. इसके अलावा शहर की ताजुल मस्जिद, जामा मस्जिद,
मोती मस्जिद, हबीबगंज मस्जिद और दूसरी
मस्जिदों में नमाज अदा की गई. बड़वानी के बावनगजा मार्ग स्थित ईदगाह में सुबह 9.30
बजे हजारों लोगों ने एक साथ विशेष नमाज अदा की.
बुरहानपुर सिंधी
बस्ती स्थित शाही ईदगाह पर एक साथ हजारों लोगों ने नमाज अदा की एक साथ सजदे में
हजारों सिर झुके सोमवार सुबह 8:00
बजे सिंधी बस्ती स्थित शाही ईदगाह पर एक साथ हजारों लोगों ने नमाज
अदा की. दमोह में फुटेरा ताल में 20 हजार नमाजियों ने नमाज
अदा की. सभी ने एक-दूसरों को ईद की मुबारकबाद दी .