सीतापुर। यूपी के प्रतापगढ़ के चार युवकों को सीतापुर जिले में पुलिस ने एटीएम से ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए इन चारों युवकों की पहचान अब्दुल कलाम पुत्र कमालुद्दीन निवासी तितौली थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़, ओमप्रकाश पुत्र मनीराम लालगंज-प्रतापगढ़, साकिर अली पुत्र लियाकत छुलईपुर-प्रतापगढ़ व सैयद उर्फ सज्जाद पुत्र कमालुद्दीन तितौली जिला प्रतापगढ़ के रुप में की गयी है।
सीतापुर जिले के साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की टीम ने इन अभियुक्तों को कैंची पुल के पास से मंगलवार 14 जून 2022 को गिरफ्तार किया है। तीन अभियुक्त मौजूदा समय में मुंबई में रहते हैं और सीतापुर व आसपास जिले में ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है।
एएसपी उत्तरी डा. राजीव दीक्षित ने पूरे मामले की जानकारी मीडिया को दी है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त अब्दुल कलाम पुत्र कमालुद्दीन निवासी तितौली थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़, ओमप्रकाश पुत्र मनीराम लालगंज-प्रतापगढ़, साकिर अली पुत्र लियाकत छुलईपुर-प्रतापगढ़ व सैयद उर्फ सज्जाद पुत्र कमालुद्दीन तितौली जिला प्रतापगढ़ को पकड़ा गया है। साकिर, अब्दुल कलाम और सैयद उर्फ सज्जाद वर्तमान में मुंबई में रहते हैं।
यह, अभियुक्त एटीएम आए खाताधारकों का एटीएम बदलकर या चोरी कर उनके खाते से रुपये निकाल लेते थे। पुलिस को वांछित अभियुक्त दिलशाद व आलोक की तलाश है।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से अलग-अलग बैंकों के 35 एटीएम कार्ड व 45 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है। दो नंबर प्लेट, एक कार और तीन मोबाइल भी बरामद किए गए।
एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपये निकालने वाले अभियुक्तों को दबोचने में साइबर सेल प्रभारी अजय रावत, आरक्षी रोहित कुमार, भूपेंद्र राणा व भूपेंद्र चौधरी शामिल रहे। एसआइ दिनेश तिवारी, प्रदीप दुबे, आरक्षी अजय कुमार, गौरव राठी व आरक्षी राजू भी टीम में थे।