बाघराय (प्रतापगढ़)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बाघराय थाने की पुलिस अक्सर विवादों में रहती है। हाल ही में पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने प्रभारी निरीक्षक समेत कई अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की फिर यहां पुलिसिंग व्यवस्था में कोई सुधार नहीं देखने को मिल रहा है। इसका नतीजा यह है कि दबंगों के मनोबल बढ़ हुए हैं और वह कमजोरों को परेशान कर रहे हैं।
दो दिन पहले थाना क्षेत्र के देवगलपुर गांव में रफ्फू सरोज के घर पर स्थित गौशाला को पड़ोस के ही राकेश सरोज और उनके परिवार के लोगों ने दिन दहाड़े जमींदोज कर दिया। रफ्फ सरोज का परिवार आर्थिक रुप से गरीब है। वह ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है। घर पर उसकी पत्नी और बेटा रहता है।
दो दिन पहले दिन दहाड़े राकेश सरोज और उसके परिवार के लोगों ने रफ्फू सरोज की गौशाला को ढहा दिया। रफ्फू की पत्नी ने बाघराय थाने पर जाकर प्रकरण की जानकारी दी और प्रार्थना पत्र दिया पर पुलिस ने मौका मुआयना करने तक नहीं आयी।