May 10, 2024


चिराग पासवान ने मणिशंकर अय्यर को दी भारत छोड़ने की हिदायत, कहा- ऐसे लोगों के लिए हिंदुस्तान में कोई जगह नहीं

पटना : पाकिस्तान को लेकर दिए कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर  बवाल मच गया है। मणिशंकर अय्यर के बयान पर लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनकी ही एंट्री का इंतजार था।

"...ऐसे लोगों के लिए हिंदुस्तान में कोई जगह नहीं"

चिराग पासवान ने कहा कि जब-जब उनकी(मणिशंकर अय्यर) एंट्री होती है तब तक हमलोगों का चुनाव और मजबूत हो जाता है। इनके बयान इनके लिए ही कितने सेल्फ गोल कर देते हैं, इन्हें इस बात का कोई अंदाजा ही नहीं होता। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें करके पाकिस्तान के लिए इतना प्यार, इतना मान सम्मान जिनके मन में हैं, ऐसे लोगों के लिए हिंदुस्तान में कोई जगह नहीं हैं।

भारत को चाहिए कि पाकिस्तान को इज्जत करेंः कांग्रेस नेता

बता दें कि अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर एक बार फिर चर्चा में हैं। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उसके(पाकिस्तान) पास भी परमाणु बम है। अगर हम उनकी इज्जत नहीं करेंगे तो वह भारत पर परमाणु बम से हमला करने की सोच सकते हैं। दोनों देशों को बातचीत से ही रास्ता निकालना चाहिए।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives