रायपुर|
वन
मंत्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा में आयोजित समारोह में आज जिला लघु वनोपज
सहकारी यूनियन मर्यादित कवर्धा के नव निर्वाचित संचालक मण्डल के सदस्यों को पदभार
ग्रहण कराया। इस अवसर पर उन्होंने नव निर्वाचित संचालक मण्डल के सदस्यों को बधाई
और शुभकामनाएं दी।
वन
मंत्री श्री अकबर ने इस अवसर पर कहा कि पिछले तीन सालों में अकेले छत्तीसगढ़ में
देश के 74 प्रतिशत लघु वनोपज की खरीदी
की जा रही है। लघु वनोपज खरीदी में छत्तीसगढ़ का देश में पहला स्थान है। उन्होंने
बताया कि केन्द्रीय मंत्री ने स्वयं मुख्यमंत्री को लघु वनोपज प्रोत्साहन के लिए
पुरस्कार प्रदान किया है। छत्तीसगढ़ में लगभग 13 लाख 50 हजार से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहक हैं। इसके अलावा लघु वनोपज
के संग्रहण के लिए लगभग 4 लाख 50 हजार महिला समूह कार्यरत् हैं। वनोपज की खरीदी कर इसकी वैल्यु
एडिशन किया जाता है और वैल्यूएडिशन से प्राप्त राशि को समूह को दी जाती है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने वायदे के अनुसार तेंदूपत्ता का समर्थन मूल्य ढाई
हजार प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 4 हजार प्रति मानक बोरा किया
है।
कार्यक्रम में वन
मंत्री श्री मोहम्मद अकबर की उपस्थिति में वन मंडलाधिकारी ने जिला युनियन अंर्तगत
संचालक मंडल सदस्य एवं जिला युनियन प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में
जिला अध्यक्ष श्री दुखीराम धुर्वे, उपाध्यक्ष श्री भागवत प्रसाद साहू,
छत्तीसगढ़ राज्य
लघुवनोपज सहकारी संघ प्रतिनिधि के रूप में श्री टूमन सिंह,
श्री साहेब लाल
नेताम, सदस्य श्री सियाराम
पाली, श्री टीककाराम बारले,
श्री फगनुराम धुर्वे,
श्री पंचराम
धु्रर्वे, श्रीमती खेदिया बाई, श्री सुर्दशन साहू, जिला युनियन प्रतिनिधि श्री समल सिंह,
श्री फत्ते सिंह,
श्री बांके लाल साहू,
श्री वंताराम साहू,
श्री धरमदास,
श्री प्रेमलाल मरकाम,
श्री बिरेन्द्र
कुमार धुर्वे, श्री बुद्ध सिंह, श्री पंचम मेरावी शामिल है।
संचालक मंडल शपथ
कार्यक्रम के दौरान वनमंडलाधिकारी श्री चूड़ामणि सिंह ने जिला यूनियन,
कवर्धा अंतर्गत
संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर क्रेड़ा के सदस्य श्री
कन्हैया अग्रवाल, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री महेश
चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, बोड़ला नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू,
पिपरिया नगर पंचायत
अध्यक्ष श्री महेन्द्र कुंभकार, बोड़ला जनपद अध्यक्ष श्रीमती लीला धनुक वर्मा,
कृषक कल्याण सदस्य
श्री भगवान सिंह पटेल, शाकम्भरी बोर्ड के सदस्य श्री हरि पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित
थे।