June 25, 2022


छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी पर आंदोलन करेगी बीजेपी

27 से 9 अगस्त तक हर जिले में हर दिन धरना होगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी आगामी चुनाव में बेरोजगारी के मुद्दे को बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है. युवा मोर्चा के माध्यम से युवाओं के बीच राजनीतिक रूप से मौजूद इस मुद्दे को भुनाने की तैयारी की जा रही है. अब आधिकारिक तौर पर ऐलान किया गया है कि 27 जून से 9 अगस्त तक लगभग हर दिन पूरे राज्य में बेरोजगारी को लेकर विरोध प्रदर्शन होगा. भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य रायपुर आएंगे।

इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई युवा मोर्चा के नेता करेंगे. इस संबंध में शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस की गई। युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने रायपुर के भाजपा कार्यालय में मीडिया से कहा कि प्रदेश में बेरोजगारों को काम नहीं मिल रहा है. विधानसभा में कांग्रेस के पोल की पोल खुल गई है. अब हम हर शहर की हर गली में बेरोजगारी के मुद्दे पर चुनाव खोलेंगे। युवा मोर्चा 27 से 9 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है।

इन तरीकों से विरोध

27 जून से 30 जून तक प्रदेश के हर जिले में बैठकें होंगी. इसमें बीजेपी के बड़े नेता शामिल होंगे. 1 जुलाई से 5 जुलाई तक हर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस विधायकों का घेराव होगा. पोस्टर अभियान 6 से 9 जुलाई तक चलेगा। हर क्षेत्र में बेरोजगारी के पोस्टर लगाए जाएंगे।

10 से 15 जुलाई तक बेरोजगारी टेंट लगाए जाएंगे। इसमें ऐसे युवाओं की जानकारी जुटाई जाएगी, जिन्हें रोजगार नहीं मिलेगा। भाजपा उनसे बेरोजगारी के फार्म भरवाएगी। 15 से 20 जुलाई तक राज्य भर में विधानसभा स्तर पर विरोध प्रदर्शन होंगे। 23 से 28 जुलाई तक प्रदेश के हर जिले में धरना-प्रदर्शन की तैयारी चल रही है. इसके बाद 9 अगस्त को रायपुर में प्रदेश भर से बेरोजगार युवा, ठेका कर्मचारी व भाजपा नेता जुटेंगे. बड़ा विरोध होगा। इस विरोध प्रदर्शन में बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी मौजूद रहेंगे.


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives