फरसगांव
: जिले के फरसगांव नगरीय क्षेत्र के सार्वजनिक
स्थलों पर शराब पीने वाले के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस दौरान सार्वजनिक
स्थान में शराब पीने और पिलाने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार 5 आरोपियों
को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) न्यायालय फरसगांव में पेश किया गया।
वहीं दूसरी ओर कार्रवाई में मदिरापान
का सेवन कर वाहन चलाने वाले बाइक चालक और पिकअप चालक के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही
है। सार्वजनिक स्थल पर लोग मदिरा पान करने के बाद अपने गंतव्य स्थल जाने के दौरान
तेज रफ्तार से वाहन चलाते है। सड़क हादसे में अपनी जान गंवा बैठते है। वहीं कई लोग
घायल हो जाते है।
नशे के सौदागरों
पर पुलिस का शिकंजा, दो
आरोपियों को घेराबंदी कर दबोचा
वहीं 12 मार्च को धमतरी जिले के कुरुद में लगातार नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ
कार्रवाई जारी है। इसी बीच पुलिस ने भरदा के दो और आरोपियों को दबोचा है। इस
दौरान 90 पौवा देशी प्लेन और सीलबंद शराब बरामद हुआ है।
जिसकी कीमत 8 हजार 100 रुपये है। पकड़े
गए आरोपियों के नाम भीषम साहू उम्र 21 वर्ष और नरेश साहू
पिता कोमल साहू उम्र 20 वर्ष है।