May 28, 2022


ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, लंदन में प्रोफेसर बना प्रतापगढ़ के रामेश्वर पाण्डेय का बेटा अवनीश

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के लाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और अपने जिले का नाम रौशन किया है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, लंदन में नैनोस्केल इंजीनियरिंग और फोटोनिक्स विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद के लिए डॉ. अवनीश पांडे का चयन किया गया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर परिजन और करीबी उन्हें बधाई और बधाई दे रहे हैं।

सदर विकासखंड के समस्त बेदुआ गांव निवासी रामेश्वर प्रसाद पांडेय के पुत्र डॉ. अवनीश की प्रारंभिक शिक्षा सिटी मोंटेसरी स्कूल में हुई। एटीएल स्कूल से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पूरी करने के बाद बी.टेक में ट्रिपल आईटी जबलपुर में चयन हुआ। 

इसके बाद अवनीश ने भारतीय विज्ञान संस्थान, भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर से नैनो इंजीनियरिंग और फोटोग्राफी में पीएचडी की। अंतरराष्ट्रीय स्तर की परीक्षा पास करने के बाद उनका चयन बेल्जियम के गेन्ट विश्वविद्यालय में पोस्ट डॉक्टरेट के लिए हुआ था। 

यह चयन पीएचडी पूरा करने के दौरान था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री, भारत सरकार प्रकाश जावड़ेकर द्वारा प्रोत्साहित किये जाने के बाद अवनीश ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, लंदन में प्रोफेसर पद के लिए आयोजित परीक्षा में हिस्सा लिया। 

अवनीश का चयन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, लंदन में नैनोस्केल इंजीनियरिंग और फोटोनिक्स विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद के लिए किया गया है। इस उपलब्धि से पूरे बेदुआ गांव में उत्साह का माहौल है। लोग अवनीश के पिता को बधाई दे रहे हैं।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives