कुशीनगर (ASR24NEWS) 28 मई 2022। यूपी के कुशीनगर जिले में शनिवार 28 मई 2022 को एक युवक ने दो कांस्टेबल पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दोनों सिपाही घायल हो गये।
जानकारी के मुताबिक जिले के खड्डा कस्बे में शनिवार को एक युवक ने बाइक सवार कांस्टेबल की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसे पकडऩे गये दूसरे सिपाही पर भी उसने हमला बोला दिया जिससे वह भी घायल हो गया। इसके बाद वह आधे घंटे तक तांडव करता रहा।
काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। घायल जवानों को तुरकहान सीएचसी ले जाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद कस्बे में सनसनी फैल गई।
शनिवार को पुलिस लाइन में तैनात आरक्षक मासूम अली बयान दर्ज कराने सीओ खड्डा के कार्यालय पहुंचे थे। करीब 12:30 बजे वह बाइक से लौट रहे थे। कस्बे के सुभाष चौक के सामने टेलीफोन एक्सचेंज पहुंचकर वह किसी कारणवश रुक गये। तभी एक युवक आया और कुछ बहस के बाद उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
धारदार हथियार से हुए हमले से मासूम अली घायल हो गये और सड़क पर गिर गए। वर्दी में पुलिसकर्मी पर हुए हमले को देख लोगों में भगदड़ मच गई।
हमलावर बगल स्थित कांशीराम आवास के पास पहुंच गया और हथियार लहराते हुए तांडव करने लगा। डर के मारे लोग करीब नहीं आ रहे थे। पत्रकार प्रभात तिवारी घायल सिपाही को बाइक से तुरकाहन सीएचसी ले गए। इस बीच सुभाष चौक पर मौजूद होमगार्ड मौके पर पहुंचे, लेकिन डर के मारे आगे नहीं बढ़ सके।
सूचना पर एसआई पीके सिंह पुलिस के जवानों को लेकर पहुंचे। हमलावर कांशीराम के आवास पर गया था। पुलिसकर्मियों ने जैसे ही उन्हें पकडऩे की कोशिश की, हमलावर ने कांस्टेबल प्रेमनारायण वर्मा पर हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया।
काफी मशक्कत के बाद लोगों के सहयोग से पुलिस ने उसे पकड़ लिया गया। दोनों घायल जवानों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एक सिपाही की हालत नाजुक बनी हुई है।
हमलावर की पहचान सुल्तानपुर जिले के निवासी रजनू अली के रूप में हुई है। वह निर्माणाधीन खड्डा तहसील भवन में मजदूरी पर काम करने आया था। इस संबंध में सीओ खड्डा संदीप वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।