September 02, 2022


मुख्यमंत्री ने लोइंग निवासी बहादुर सिदार के घर षडरस सब्जी के साथ लिया भोजन का स्वाद

पूरे गांव में नुआखाई पर्व का रहा सुखद संयोग

रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात अभियान के तहत आज दोपहर रायगढ़ विधानसभा के ग्राम लोइंग पहुंचे। उन्होंने यहाँ भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चनाकर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मंदिर दर्शन के उपरांत कृषक श्री बहादुर सिदार के आमंत्रण पर उनके घर में सादगी के साथ जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण किया। मुख्यमंत्री बघेल का श्री सिदार के परिजनों ने घर के मुख्यद्वार पर श्रीफल भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। उन्हें भोजन में चावल, दाल सहित षडरस से युक्त 6 विभिन्न प्रकार की सब्जियों के साथ छौका लगा डुबकी भी परोसा गया। इन सब्जियों में लेथा खटाई, मटर पनीर, बड़ी टमाटर, भिंडी, मिक्स वेज और मखाना भाजी की सब्जी भी शामिल थीं। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के कोलता समाज का लेथा खटाई एक खास व्यंजन है इसे समाज के हर विशिष्ट पर्व आदि कार्यक्रमों में जरुर शामिल किया जाता है। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल एवं विधायक श्री प्रकाश नायक भी उपस्थित थे।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives