July 15, 2022


रिमझिम बारिश के बीच 8 किलोमीटर पैदल चलकर कोइलार ढोढ़ी पहुंची स्वास्थ्य टीम

कोरवा-पंडो गांव में 51 लोगों का हुआ निःशुल्क उपचार

अम्बिकापुर| कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखण्डों मे विशेषकर पिछड़ी जनजाति पण्डो एवं पहाड़ी कोरवा बाहुल्य क्षेत्र मे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मोबाइल हेल्थ क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को मेडिकल टीम बरसते पानी में करीब 8 किलोमीटर पैदल चलकर उप स्वास्थ्य केंद्र सरमना (बतौली) के अन्तर्गत दूरस्थ ग्राम कोइलार ढोढ़ी पहुंची और स्वास्थ्य शिविर लगाया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली के बीएमओ डॉ संतोष सिंह ने बताया कि मौसमी बीमारियों के मद्देनजर गांव-गांव स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में सभी प्रकार के स्वास्थ्य किट के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम विशेष पिछड़ी जनजाति निवासरत दूरस्थ पहुंचविहीन क्षेत्रों में घर-घर दस्तक दे रही है। शिविर में सर्दी, खांसी, बुखार, बदन दर्द आदि के कुल 51 कोरवा एवं पंडो जनजाति के लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और उपचार किया गया।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives