मुंबई : अर्जुन कपूर इन दिनों रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म 'सिंघम' में अपने नेगेटिव
रोल को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म से अर्जुन का लुक सोशल
मीडिया पर पोस्ट किया गया था जिसमें खून सने उनके चेहरे और इस अवतार ने हर किसी का
ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। फिल्म के इस पोस्टर में अर्जुन कपूर काफी खूंखार दिखे
हैं और अब एक्टर ने अपने रोल को लेकर काफी कुछ कहा है।
अर्जुन ने कहा है कि जो डायरेक्टर को लगता
है कि उनके लिए सही है, ऐसे
किसी भी रोल से उन्हें कोई परहेज नहीं। उनका कहना है कि ये सिनेमा से उनका प्यार
है और यही वजह है कि वो अपने किरदार के साथ प्रयोग करते रहना चाहते हैं।
'मैंने कभी एक्टर बनने के
बारे में सोचा नहीं था'
अर्जुन ने कहा, 'मैंने कभी एक्टर बनने के बारे में सोचा नहीं
था, लेकिन मुझे फिल्मों से प्यार हो गया क्योंकि मैंने खूब
फिल्में देखीं। हमारे देश के लोगों का मनोरंजन करने के लिए इस इंडस्ट्री में लोग
समर्पित और भावुक हैं। ये देखकर खुशी हुई कि मेरे करीबी और प्रिय लोग अपने काम के
माध्यम से लोगों के बीच खुशियां फैलाना चाहते हैं।'
'अच्छा काम करने के लिए
बहुत मेहनत करना चाहता था'
उन्होंने आगे कहा, 'इसलिए जब मैं एक्टिंग के बारे में जानना चाहता
था तो मैं सिर्फ अभिनय करना और कैमरे का सामना करना चाहता था। मैं कभी भी इस बात
पर फोकस नहीं था कि मुझे स्क्रीन पर किस रोल के लिए चुना गया है। मैं वही जुनून और
खुशी महसूस करना चाहता था जो मैंने एक्टर्स को शॉट देते समय देखा था। मैं कैमरे के
सामने आने की जल्दीबाजी को महसूस करना चाहता था और अच्छा काम करने के लिए बहुत
मेहनत करना चाहता था।'
'मेरे अंदर स्क्रीन पर हीरो
के रूप में एक्टिंग करने की आग'
अर्जुन ने ये भी
बताया कि उन्हें नहीं पता था कि 'इश्कजादे' में लीड रोल की भूमिका नभाने के लिए उनका
ऑडिशन लिया जा रहा है। उन्होंने कहा,'लीड भूमिका के तौर पर
लॉन्च होना इसलिए भी हो पाया क्योंकि आदित्य चोपड़ा ने देखा कि मेरे अंदर स्क्रीन
पर हीरो के रूप में एक्टिंग करने की आग है। मैंने यह जानते हुए कभी ऑडिशन नहीं
दिया कि फिल्म इशकजादे में मुख्य भूमिका के लिए मेरा ऑडिशन किया जा रहा है। जब
मुझे यह भूमिका मिली तो मैं अभिभूत हो गया। मुझे आज भी वह दिन याद है, ये शायद मेरे जीवन का सबसे खुशियां वाले दिनों में से एक था।'
'अब मैं एक एंटी-हीरो की
भूमिका निभा रहा हूं'
एक्टर ने कहा, 'मैं आभारी महसूस करता हूं कि मुझे एक्टिंग
करने का मौका मिलता है और मैं हर दिन वही कर रहा हूं जो मुझे पसंद है। इसलिए मैं
कभी भी इंसेक्योर एक्टर नहीं रहा। मैंने मुख्य भूमिका निभाई है, मैं अपने समय में फिल्म गुंडे में दो हीरो वाली फिल्म करने वाला पहला
व्यक्ति था, फिल्म मुबारकां में कई एक्टर्स के साथ काम करने
वाला पहला, फिल्म की एंड का में करीना कपूर खान के हाउस
हसबैंड हीरो का किरदार निभाने के लिए चुना गया था और अब मैं एक एंटी-हीरो की भूमिका
निभा रहा हूं।'