January 29, 2024


VIDEO : लड़की के साथ कर रहा था प्रैंक, लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि बुरी तरह उल्टा पड़ गया मजाक

सोशल मीडिया पर अक्सर प्रैंक वीडियोज दिखते रहते हैं। इसमें लोग सार्वजनिक जगहों पर अनजाने लोगों के साथ मजाक या कुछ डरावनी हरकतें करते हैं और एक शख्स छिपकर उनका रिएक्शन कैमरे में रिकॉर्ड कर रहा होता है। ज्यादातर प्रैंक वीडियोज पसंद किए जाते हैं क्योंकि लोगों का रिएक्शन काफी मजेदार होता है। लेकिन एक प्रैंक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसकी वजह भी कुछ कम दिलचस्प नहीं है।

दरअसल एक युवक प्रैंक करने की कोशिश तो करता है लेकिन उसके साथ कुछ ऐसा होता है जो देखकर आप भी हंस पड़ेंगे। वीडियो में आप देखेंगे कि युवक स्केलेटर पर दूसरी तरफ से उतर रही एक महिला का चेहरा मजाक में छूने की कोशिश करता है लेकिन ऐसा करना उस पर ही उल्टा पड़ जाता है। महिला के पीछे खड़ा शख्स इसे युवक की बदतमीजी समझता है। वो बिना एक भी पल गंवाए युवक का कॉलर पकड़ कर एस्केलेटर से अपनी ओर खींचकर पटक देता है। युवक किसी तरह खुद को संभालकर खड़ा होता है।

https://twitter.com/i/status/1749147672735297782

मिले बंपर व्यूज

युवक जब कैमरा दिखाते हुए बताता है कि वो प्रैंक वीडियो बना रहा था तब वो शख्स मुस्कुरा उठता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 22 जनवरी को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 40 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। हजारों लोगों ने इस पोस्ट पर कॉमेंट भी किया है। कई लोगों ने लिखा है कि ऐसे प्रैंक्स नहीं होने चाहिए।

वायरल हो रहा वीडियो

यह वीडियो X के @kirawontmiss हैंडल पर शेयर किया गया है। इसे 2 लाख से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। इस वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बहरहाल यह वीडियो आपको कैसा लगा। अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करें।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives