टीटीई की
गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। यह क्लिप गुरुवार, 18 जनवरी का बताया जा रहा है। साथ ही इसे साझा
करते हुए दावा किया गया कि घटना बरौनी-लखनऊ
एक्सप्रेस (15203) की है।
वायरल वीडियो में एक टीटीई बेरहमी से एक लड़के की पिटाई करता नजर आ रहा है। इस
वीडियो को देखने के बाद तमाम लोगों का खून खौल गया है। लोग पूछ रहे हैं कि आखिर इस
टीटीई को मारने का अधिकार किसने दिया। जबकि अन्य लोग इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई
करने की मांग कर रहे हैं।
TTE ने लड़के पर बरसाए
थप्पड़ ही थप्पड़
ह वीडियो 28
सेकंड का है। इसमें हम देख सकते हैं कि यात्रीगण अपनी-अपनी सीट पर
बैठे हैं। एक लड़का हाथ जोड़े है। टीटीई उसे थप्पड़ों की बरसात कर रहा है। लड़का
पूछता है- मेरी गलती क्या? लेकिन टीटीई जवाब देने के बजाय
उसे और थप्पड़ मारता है। पास ही, ऊपर की बर्थ पर बैठा शख्स
टीटीई गुंडागर्दी कैमरे में कैद कर रहा होता है। जैसे ही टीटीई यह देखता है तो
मोबाइल छीनने की कोशिश करता है। अन्य लोग बोलते हैं कि छोड़ दीजिए लड़के को। पर
टीटीई किसी की नहीं सुनता और अंत में वीडियो बना रहे व्यक्ति का मोबाइल छीन लेता
है।
'जनता को कीड़े-मकोड़े
समझना बंद कीजिए'
इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग
साइट X पर @askrajeshsahu ने पोस्ट
किया। उन्होंने कैप्शन में दावा किया- वीडियो आज का है। बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203)
में टीटीई इस तरह से पिटाई कर रहा। रेल मंत्री @AshwiniVaishnaw
जी, बताएं कि क्या इन लोगों को ऐसे पीटने की
आजादी है? क्या टीटी के नाम पर गुंडे रखे गए हैं? ये सिस्टम में क्यों है? वीडियो साफ है, कार्रवाई कीजिए। और हां, जनता को कीड़े-मकोड़े समझना
बंद कीजिए। यह सब देखकर गुस्सा आता है।
https://twitter.com/i/status/1747880733815791625
पब्लिक बोली- टीटी के खिलाफ हो सख्त
कार्रवाई
अब इस वीडियो को
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। खबर लिखे
जाने तक इस पोस्ट को 3 लाख
95 हजार व्यूज और साढ़े छह हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके
हैं। साथ ही, तमाम यूजर्स टीटीई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की
मांग कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा - टीटी का काम टिकट चेक करना है। मारने का
अधिकार किसने दिया? दूसरे ने लिखा- यात्रियों को धर के कुटाई
करने चाहिए थी। अन्य ने कहा कि सबसे पहले इस टीटी को नौकरी से निकाला जाए।