उत्तराखंड के एक
मंदिर का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। दरअसल मामला नैनीताल
के भवाली का है। यहां के प्रसिद्ध घोड़ाखाल मंदिर में सुबह-सुबह एक तेंदुआ मंदिर
में घुस गया। वह मंदिर प्रांगण में चहलकदमी करता नजर आया। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 29 जनवरी,
सोमवार की है, जब रात के 3 बजकर 44 मिनट पर मुख्य मंदिर में तेंदुआ घूमते हुए
कैमरे में कैद हो गया।
'गुलदार भी कोई अर्जी लगाने
पहुंचा होगा'
यह वीडियो
माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर
@AjitSinghRathi ने पोस्ट किया और लिखा- नैनीताल के घोड़ाखाल
स्थित गोलज्यू देवता को न्याय का देवता मानते हैं, लोग इनके
दरबार में अर्जी लगाते है और मनोकामना पूरी होने पर घंटियां चढ़ाते है। मंदिर में
ये गुलदार भी शायद कोई अर्जी लगाने पहुंचा होगा, वो भी रात
के अंधेरे में। देखते है क्या होता है!! अबतक इस पोस्ट को 14 हजार से अधिक व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके|
https://twitter.com/i/status/1752212659779592469
गोल्ज्यू को माना जाता न्याय का
देवता
वायरल सीसीटीवी
फुटेज में देखा जा सकता है कि तेंदुआ थोड़ी चहलकदमी करने के बाद रुकता है, और फिर मंदिर परिसर से बिना किसी को नुकसान
पहुंचाए बाहर चला गया। वैसे, इन दिनों पहाड़ी इलाकों के
रिहायशी क्षेत्रों में बढ़ती जा रही है। बता दें कि गोल्ज्यू को यहां न्याय का
देवता माना जाता है। इनके मंदिर में अर्जी लगाई जाती है। लोग अपनी मन्नतें कागज पर
लिखकर एक स्थान पर टांग देते हैं और उसके पूरा होने पर घंटियां टांग कर जाते हैं।
इस मंदिर में कई हजार घंटियां टंगी हुई हैं, जो इस मंदिर का
अलग ही आकर्षण है।