January 29, 2024


VIDEO : ताजी हवा के चक्कर में बस की खिड़की से निकाला सिर, पलभर मेंही समझ आ गया कि उसके साथ भयंकर खेल हो गया

कई बार लोगों के साथ अनजाने में ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जिसे शायद ही वो जिंदगी में कभी याद करना चाहें। आंध्र प्रदेश में एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल आंध्र प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बस में एक पैसेंजर ने अपने सिर को ही खिड़की में बुरी तरह अटका लिया।

सुंदर राव नाम के पैसेंजर सांताबोमल्ली के रहने वाले हैं। वो बस में यात्रा करने के दौरान ताजी हवा लेना चाह रहे थे। इसलिए उन्होंने अपने सिर को बस की खिड़की से बाहर निकाला। लेकिन सुंदर राव के साथ मुश्किल तब खड़ी हुई जब चाहकर भी वो वापस अपनी सीट पर नहीं आ पा रहे थे। बस में मौजूद बाकी पैसेंजर और लोगों ने काफी मशक्कत और हल्ला-हंगामा किया।

https://twitter.com/i/status/1750395200260993125

आखिरकार ड्राइवर ने बस को श्रीकाकुलम के तेक्कली स्टैंड रक रोकी जहां स्थानीय लोगों भी सुंदर राव की मदद करने के लिए आगे आने लगे। काफी संघर्ष के बाद एक शख्स ने सुंदर राव के सिर को जोर से अंदर की ओर खींचा तब जाकर कहीं वो सुरक्षित खिड़की से बाहर निकल पाए। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी।

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे सुंदर राव का सिर बुरी तरह खिड़की में फंसा हुआ है। बस के बाहर और बस के अंदर भी लोग रेस्क्यू करने में जुटे हुए हैं। आखिरकार बस के अंदर मौजूद एक शख्स अपनी सूझबूझ दिखाता है और सुंदर राव को राहत मिलती है।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives