February 27, 2024


VIDEO : 'मैंने कुछ कहा, कोई इशारा किया...', बीजेपी में जाने के सवाल पर कमलनाथ का आया पहला रिएक्शन

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले पिछले कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, इस पर कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने विराम लगाते हुए कहा कि यह महज अफवाह है, लेकिन अब खुद कमलनाथ का बयान सामने आया है।

दरअसल, अटकलों के बीच कमलनाथ ने बीजेपी जॉइन करने के सवालों पर सवालिया लहजे में ही जवाब देते हुए कहा कि क्या कभी मेरे मुंह से सुना कि मैं कहीं जा रहा हूं।

https://twitter.com/i/status/1762365088218939848

कमलनाथ का पहल बयान आया

खुद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है। गौरतलब है कि मंगलवार (27 फरवरी) कमलनाथ चार दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं, जहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह बयान दिया। उन्होंने कहा, "क्या आपने कभी मेरे मुंह से यह सुना है? आप (मीडिया) यह खबर चलाते हैं और फिर मुझसे इसके बारे में पूछते हैं। पहले, आपको (मीडिया) इसका खंडन करना चाहिए।"


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives