June 01, 2022


प्रतापगढ़ में किसान परिवार की बिटिया विभूति यादव बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर

प्रतापगढ़ (ASR24NEWS)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में युवा प्रतिभाएं जिले का नाम रौशन कर रही हैं। जिले के कुंडा तहसील क्षेत्र के गयासपुर निवासी रमेश चन्द्र यादव की बेटी विभूति यादव का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। किसान परिवार की बेटी के असिस्टेंट पद पर चयन होने से गांव और जिले के लोग खुश हैं। रमेश चन्द्र यादव क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में प्रबंधक रहे। सेवानिवृत्त होने के बाद वह खेती-किसानी के कार्य में परिवार का हांथ बटा रहे हैं। 

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव ने रमेश चन्द्र यादव के घर पहुंचकर उनकी बेटी विभूति यादव को मिली सफलता पर बधाई दी और विभूति यादव का मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। 

Also Readप्रतापगढ़ में सामान्य परिवार के बेटे डा. राघवेन्द्र प्रजापति का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ चयन


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives