रायपुर :
नगर निगम चुनाव की घोषणा होते ही राजधानी रायपुर में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।
वार्ड आरक्षण प्रक्रिया के बाद से प्रत्याशियों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसी
बीच निर्दलीय प्रत्याशी अनिल देवांगन, डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड 52 से अपनी
दावेदारी पेश की है। यह वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है।
आवश्यक सेवाओं
से जुड़ी कागजी कार्यानुभव और जनता के बीच मजबूत पकड़
अनिल देवांगन
2003 से धार्मिक,
पर्यटन एवं सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं।
स्कूल स्तर
पर जूनियर डिविजन और सीनियर डिविजन में एकता और अनुशासन के लिए राष्ट्रीय छात्र सेना, महाविद्यालय में उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ पर्यटन विकास समिति के संभाग अध्यक्ष के साथ साथ मंडी बोर्ड,
वन विभाग और मछली पालन विभाग में प्रदेश स्तर के शासकीय सेवारत रहते
हुए विभिन्न संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष रहे और 2022 से शासकीय
सेवा से जन सेवा की ओर समर्पित होकर चॉइस एवं लोकसेवा, आधार सेवाओं
को आमजन के लिए सरल बनाते हुए समाज में अपनी भूमिका बनाते हुए महत्वपूर्ण पदों पर काम
किया है।
नगरीय निकाय
में अनुभव
लोकसेवा केंद्र
संचालन के दौरान उन्होंने नगरीय निकाय के कार्यों का व्यापक अनुभव हासिल किया है, जो उन्हें वार्ड के विकास के लिए एक सक्षम
उम्मीदवार बनाता है।
युवाओं में
लोकप्रियता
देवांगन की युवाओं के बीच गहरी पकड़ है। उनकी सक्रियता और जनसंपर्क ने उन्हें वार्ड के युवाओं का चहेता नेता बना दिया है। वे क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाने और विकास कार्यों को गति देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। देवांगन समाज के लोगों व युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है वे हमेशा हमेशा जनहित के कार्यों में लगे रहते हैं।
आदर्श वार्ड
विकसित करना
अनिल देवांगन
ने कहा, “मेरा लक्ष्य वार्ड के हर नागरिक तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना, जिसमें प्रत्येक तिमाही में वार्ड स्तर पर जन समस्या निवारण शिविर लगाने एवं
युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाना और क्षेत्र को एक सुरक्षित और सुंदर वार्ड के
रूप में विकसित करना है। मैं वार्ड के सभी निवासियों के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास
करूंगा।”
सशक्त दावेदार
अनिल देवांगन
की सामाजिक सक्रियता, कार्यकुशलता, विधिक अनुभव और जनता के बीच लोकप्रियता
ने उन्हें पंडित डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड 52 से निर्दलीय मजबूत
उम्मीदवार बना दिया है। उनकी दावेदारी ने चुनावी मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है।