January 18, 2025


इस तारीख को महाकुंभ में शामिल होंगे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री डुबकी लगाकर हिंदुओं के लिए लेंगे ये बड़ा प्रण

भोपाल : तीर्थराजनगरी प्रयागराज में शुरू हो चुके महाकुंभ में जल्द ही प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एंट्री होने वाली है. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने बताया कि संगम के तट पर तीन दिनों तक वह कथा भी करने वाले हैं. कुंभ के दौरान गंगा नदी में डुबकी लगाते हुए वह हिंदुओं के लिए बड़ा प्रण भी लेने वाले हैं.

महाकुंभ में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 24 जनवरी को महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे. यहां गंगा स्नान के साथ-साथ वह तीन दिनों तक हनुमान कथा भी करने वाले हैं. इस दौरान वह महाकुंभ में साधु-संतों से भी मिलेंगे.

हिंदुओं के लिए लेंगे बड़ा प्रण

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया- महाकुंभ में हम भी जा रहे हैं. चिदानंद मुनी जी के कैंप में तीन दिन की कथा करूंगा. संगम के ठीक सामने महाकुंभ में लेटे हुए हनुमान जी के सामने इस कथा का आयोजन किया जाएगा. कुंभ में डुबकी लगाने और कथा के दौरान हिंदू जगाओ, हिंदुस्तान बचाओ का प्रण लूंगा.उन्होंने आगे कहा कि जब हिंदू ही नहीं रहेगा तो हिंदुस्तान कैसा रहेगा. जैसे जब पुस्तक ही न हो तो विद्यालय किस काम का.

 ‘हिंदू जगाओ-हिंदुस्तान बचाओ

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महाकुंभ में शामिल होने की बात पर कहा कि हर बार की तरह इस बार भी देशभर से लोग प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में पहुंच रहे हैं. वह भी महाकुंभ में शामिल होंगे. प्रयागराज महाकुंभ में हनुमान कथा कहने का उन्हें परम सौभाग्य मिला है. इस बार महाकुंभ में जब वह डुबकी लगाएंगे तो हिंदू बचाओ हिंदुस्तान बचाओ, हिंदू जगाओ हिंदुस्तान बचाओका प्रण लेंगे. महाकुंभ में इस बार 40 करोड़ से भी ज्यादा भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में अगर उनके आवाह्न पर 2 करोड़ लोग भी जाग गए तो समझो देश जाग जाएगा.


Archives

Advertisement













Trending News

Archives