January 21, 2025


राजेंद्र प्रसाद वार्ड के घर-घर पहुँच रहे निर्दलीय प्रत्याशी अनिल देवांगन, घर तक पहुंचकर समस्या सुलझाने का आश्वासन

रायपुर : निगम चुनाव में अमलीडीह के राजेंद्र प्रसाद वार्ड नंबर 52 से निर्दलीय प्रत्याशी अनिल देवांगन ने आज सुबह 7:30 बजे से महात्मा गांधी नगर की सघन गलियों की शुरुआत गली नंबर 13, जहां की आबादी लगभग 1000 के हर घर में संपर्क अभियान से आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रारंभ किया। जिसमे से हर परिवार के प्रमुख व्यक्ति नाम एवं व्हाट्सएप नंबर लिया गया है। ताकि उनसे जन समस्या के समाधान के लिए निरंतर संपर्क बनाए रखा जा सके।

इस दौरान प्रत्याशी अनिल देवांगन ने कहा कि यदि जरूरत पड़े तो उनकी टीम आपसे संपर्क कर सकती है और वार्डवासी भी किसी समस्या से उन्हें अवगत करा सकते हैं। आपको बता दें कि यह एरिया अमलीडीह का हृदय स्थल है, ऐसे 13 गलियों में लगभग 2000 घरों में अनुमानित 7000 आबादी निवासरत है। अनिल देवांगन, "अमलीडीह चॉइस सेंटर वाले" के नाम से पूरे क्षेत्र में मशहूर हैं। अपने संकल्प पत्र (मेनिफेस्टो) को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उनका जनसम्पर्क निरंतर जारी है।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives