April 01, 2025


छात्र की मौत पर आदिवासी समाज का आक्रोश : प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग, प्रदर्शन की दी चेतावनी

कोंटा। छत्तीसगढ़ के कोंटा इंजरम बालक आश्रम में पढ़ने वाले छात्र की शबरी नदी में डूबकर मौत हो गई। जिसके बाद से सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष -उपाध्यक्ष प्रबंधन पर आक्रोशित है। लोगों ने प्रबंधन पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। साथ ही आश्रम प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। 

दरअसल, सोमवार को इंजरम ग्राम पंचायत में संचालित बालक आश्रम में अध्ययनरत छात्र कोडी नवीन की शबरी नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक छात्र कक्षा चौंथी में पढ़ाई करता था। सूचना मिलने के बाद से ही मृतक बालक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतक बालक का पोस्टमार्टम कराकर प्रबंधन ने परिवार के सदस्य को शव सौंप दिया गया है।

आदिवासी समाज ने दी चेतावनी 

मामले में आदिवासी समाज के सदस्यों एवं जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी बीच लोगों ने बीईओ सहित अधिनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों एवमं अधीक्षक पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। वहीं कार्रवाई नहीं होने पर  ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives