June 06, 2022


इकरार, हफीज और महफूज ने रानीगंज में व्यापारी अशोक मौर्य को रंगदारी ने देने पर मारी थी गोली

घटना के 18 घंटे के भीतर पुलिस ने तीनों बदमाशों को पकड़ा, भागते समय दो के पैर में गोली मारकर घायल किया

प्रतापगढ़। रानीगंज के लिलहा बाजार में व्यापारी अशोक कुमार मौर्य को दुकान में घुसकर गोली मारने वाले तीनों बदमाशों को पुलिस ने घटना के 18 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल खुद मामले की मानिरिंग कर रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक प्रयाराज परिक्षेत्र में पुलिस टीम को सराहनीय कार्य पर 50 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।

जानें क्या है पूरा घटनाक्रम 

5 जून 2022 को समय लगभग रात्रि 8 बजे रानीगंज के लिलहा बाजार में अमित इलेक्ट्रानिक दुकान पर बैठे दुकानदार अशोक कुमार मौर्य को मोटर साइकिल से आये तीन अज्ञात बदमाशों ने दुकान में घुसकर गोली मार दी थी। गोली दुकानदार के दाहिने पैर के घुटने पर लगी थी, गोली मारकर बदमाश मौके से बदमाश फरार हो गये थे। वर्तमान में घायल अशोक कुमार मौर्य का इलाज चल रहा है, स्थिति सामान्य है । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुअसं 182/22 धारा 307, 386 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। 

एसपी ने तीन अलग-अलग टीमे गठित की थी

पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने घटना के अनावरण और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की थी। उक्त टीमों द्वारा निरन्तर कड़ी मेहनत करते हुए सुरागरसी की जा रही थी। 6 जून सोमवार को को रानीगंज के इंस्पेक्टर सर्वेश सिंह मय हमराह व प्रभारी स्वाट टीम और उप निरीक्षक सुनील सिंह मय स्वाट टीम के द्वारा मुखबीरखास की सूचना पर थाना क्षेत्र रानीगंज के ग्राम लच्क्षीपुर से चौहर्जन जाने वाले मार्ग पर सराय रतऊ मोड़ के पास उक्त घटना से सम्बन्धित तीनों बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ हो गई। दो बदमाशों के भागने पर पुलिस ने उनके पैर में गोली मार दी जिससे वे घायल हो गये। पुलिस टीम द्वारा तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण 

  • इकरार पुत्र स्व. इश्तियाक निवासी सराय भरतराय थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
  • अब्दुल हसीब पुत्र स्व. अब्दुल गफ्फार निवासी पूरे गोलिया थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
  • मोहम्मद महफूज पुत्र मो. फारुख निवासी पूरे गोलिया थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त इकरार को बायें व अभियुक्त अब्दुल हसीब को दाहिने पैर पर गोली लगी है, जिनका इलाज कराया जा रहा है।



Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives