April 22, 2025


बहू को विदा कराकर लौट रहे थे, जीप खाई में गिरी, 6 की मौत, दुल्हा-दुल्हन समेत 3 घायल

रायसेन : मध्य प्रदेश के रायसेन में एक जीप अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को रायसेन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हादसा हुआ.

मृतकों में 3 पुरुष, 2 महिला और एक बच्ची शामिल

सोमवार सुबह 6.30 बजे से 7 बजे के बीच एक जीप जबलपुर से इंदौर जा रही थी. रायसेन के बम्होरी ढाबे के पास बंदर वाली पुलिया पर जीप पहले डिवाइडर से टकराई फिर 10 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. इसमें 3 पुरुष, 2 महिलाएं और एक बच्ची शामिल है. इसके अलावा 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

बिहार से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे

सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायलों को सुल्तानपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहीं बाड़ी एसडीओपी ने बताया कि अदिति सक्सेना ने बताया कि हादसे में मृतक और घायल इंदौर, उज्जैन और राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले थे. उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी बिहार के सुपौल में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे.


Archives

Advertisement









Trending News

Archives