April 16, 2025


मुठभेड़ में 2 दो खूंखार नक्सली ढेर : मारे गए नक्सलियों पर था 13 लाख का ईनाम, एके-47 राइफल एवं अन्य हथियार विस्फोटक बरामद

कोंडागांव. मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने दो खूंखार नक्सलियों को मार गिराया है. घटना स्थल से हथियार भी बरामद किया गया है. यह मुठभेड़ कोंडागांव जिले के मरकाम पाल में देर रात हुई. जवानों ने नक्सलियों के शव को कोंडागांव ला या है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार ने की है.

जिला कोंडागांव-नारायणपुर के सीमा से सटे किलम -बरगुम क्षेत्र के जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर कोंडागांव डीआरजी/बस्तर फाइटर टीम माओवादी विरोधी अभियान पर 15 अप्रैल को निकली थी. अभियान के दौरान शाम को सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में अब तक दो नक्सली कैडरों के शव बरामद हुए हैं.

13 लाख का घोषित था इनाम

मुठभेड़ में पूर्वी बस्तर का खूंखार माओवादी कमांडर डीवीसीएम हलदर एवं एसीएम रामे को मार गिराने मे सुरक्षा बलों को कामयाबी मिली है. मारे गये माओवादी पर 8 लाख एवं 5 लाख कुल 13 लाख का इनाम घोषित था. मुठभेड़ स्थल से 01 नग एके-47 राइफल एवं अन्य हथियार, विस्फोटक व माओवादी सामग्री बरामद की गई है. इलाके में सर्च अभियान जारी है.


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives