April 17, 2025


बंगाल हिंसा पर सीएम विष्णु देव का तीखा पोस्ट, बोले-ममता जी, इतिहास आपको ऐसी निर्ममता के लिए कभी माफ नहीं करेगा…

रायपुर। वक्फ ऐक्ट को लेकर पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुये मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कहा कि

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून की आड़ में आततायियों की भीड़ द्वारा हिंदुओं की हत्या, लूटपाट, मंदिरों को ध्वस्त करने जैसे कृत्य की जितनी निंदा की जाए, वह कम है। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा मुस्लिम वोट बैंक की लिप्सा में दंगाइयों का तुष्टीकरण दुःखद है।

ममता जी, इतिहास आपको ऐसी निर्ममता के लिए कभी माफ नहीं करेगा। आप बंगाल के आदिवासियों, पिछड़ों और दलितों की रक्षा करने में विफल तो रही ही हैं, संदेशखाली समेत हर मामले में आपने हमेशा जाने-अनजाने यह संदेश देने की कोशिश की है कि आपकी सरकार इन दंगों को प्रश्रय दे रही है।

कृपया अपनी संवैधानिक शपथ की चिंता कर लीजिये। आप केवल एक समुदाय की नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की मुखिया हैं। पश्चिम बंगाल के सभी निवासियों की सुरक्षा आपका प्राथमिक दायित्व है। राजनीतिक लाभ-हानि की दृष्टि से ऐसे मामले को देखना छोड़ दीजिए। कृपया, जनता की रक्षा कीजिये।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives