रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने उच्च न्यायालय द्वाराआरक्षण के विषय पर दिए गए निर्णय को कांग्रेस सरकार की बड़ी विफलता करार देते हुए कहा कि इस सरकार ने विषय को गंभीरता से नहीं लिया। हमारी सरकार आरक्षण के मुद्दे पर काफी गंभीर थी और हमने फैसला भी लिया था लेकिन कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने इस महत्वपूर्ण मामले में पर्याप्त संवेदनशीलता नहीं दिखाई, सरकार सही तरीके से पक्ष नहीं रख पाई, जिससे आरक्षण कम हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने यदि अदालत में मजबूती से पक्ष रखा होता तो यह स्थिति नहीं होती।कांग्रेस की नीयत में खोट है। यह उसकी सरकार की अगम्भीरता से प्रमाणित हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार नान घोटाले के दोषियों को बचाने सुप्रीम कोर्ट के बड़े बड़े नामी वकील लगाती है लेकिन आरक्षण के मुद्दे पर कोई ढंग का वकील लगाया गया। इस सरकार की मंशा पर संदेह है। सरकार नहीं चाहती थी कि आरक्षण के मामले में पक्ष में फैसला आये। इसलिए अदालत में सही तरीके से पक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसका परिणाम सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि सरकार राजनीतिक नौटंकी छोड़ कर जल्द ही सुप्रीम कोर्ट जाए।