November 20, 2024


CG : कोरिया वन मंडल मे वन्य प्राणियों के मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी...

वन विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा भोग रहे वन्य प्राणी...

संतोष नापित 

बैकुंठपुर/कोरिया। हाल ही मे रामगढ़ क्षेत्र में लगभग 15 दिन पहले एक बाघ की मौत हो गई थी जिसकी जांच हो ही रही थी की तुरंत बाद एक चीता के मरने की खबर आई और अब सोनहत के रजौली बीट में एक वन्य प्राणी भालू मृत अवस्था पाया गया है।

 विकासखंड सोनहत के टिटही डांड गांव के समीप जंगल में एक भालू मृत अवस्था में पाया गया है वहां पास के ग्रामीणों के द्वारा खबर देने पर वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा भालू के मृत शरीर को सोनहत रेंज में पहुंचाया गया है।

 जिस तरह से कोरिया के वन क्षेत्र में वन्य प्राणियों की मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है यह वन विभाग पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं जब इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों से बात की जाती है तो वह जांच होने के नाम पर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं और इसी तरह वन विभाग का प्रबंध रहा तो आने वाले समय में जंगल के सभी जीव जंतु वन्य प्राणी समाप्त हो सकते हैं। बाघ और चीता की मौत की जांच अभी चल ही रही है। और अब इस भालू की मौत होने की वजह जांच मे क्या निकलकर आती है।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives