भाटापारा। घरेलू विवाद के चलते एक पति ने पत्नी पर टंगिया से हमला कर दिया। यह मामला
है भांठापारा शहर के मेहता नगर का, जहां आरोपी सनत लहरे ने अपनी पत्नी रेखा लहरे पर टंगिया से
हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
मिली
जानकारी के मुताबिक, महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। उसके सिर और सीने पर गंभीर चोटें आई हैं।
परिजनों ने तत्काल महिला को सिम्स बिलासपुर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने पीड़िता के सिर की हड्डी में फ्रैक्चर और गंभीर चोट की
पुष्टि की। बताया जा रहा है कि, घटना 27 मार्च 2025 शाम 6.30 बजे की
है। सनत लहरे ने पहले गाली- गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी और फिर लोहे की
टंगिया से हमला कर अपनी पत्नी रेखा लहरे को घायल कर दिया।
बेटे ने दर्ज कराई ऍफ़आईआर
मामले
में पीड़िता के बेटे ने रिपोर्ट दर्ज कराई हैं, घटना की रिपोर्ट के आधार पर भाटापारा शहर थाना पुलिस ने
आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 351(2), 109
(BNS) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। त्वरित कार्रवाई करते हुए
पुलिस ने आरोपी सनत लहरे को हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पत्नी
पर हमला करने की बात कबूल कर ली है। विधिवत गिरफ्तारी के पश्चात आरोपी को न्यायालय
में पेश करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।