April 01, 2025


सुपारी किलिंग : पति से परेशान होकर मारने दी 1 लाख की सुपारी, माँ-बेटी के साथ सुपारी किलर गिरफ्तार

बैकुंठपुर : छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर से एक मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने पति से परेशान होकर उसे मरने के लिए पहले 1 लाख की सुपारी दी, फिर उसे मरवा दिया. इस घटना में उसकी बेटी भी शामिल थी.

बैकुंठपुर सीटी कोतवाली के अंतर्गत आने वाले बड़गांव ग्राम पंचायत के कोसा बाड़ी सड़क की पुलिया के नीचे 29 मार्च को व्यक्ति की लाश की पहचान के साथ-साथ सिटी कोतवाली पुलिस को युवक की हत्या में शामिल आरोपियों को भी पकड़ने में सफलता मिली. मृतक युवक की पहचान खुटरापार निवासी अशोक कुर्रे के तौर पर हुई है.

पत्नी ने दी थी 1 लाख की सुपारी

पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पत्नी शांता कुर्रे, सरिता कुर्रे (21) बेटी ने मृतक की हत्या कराने साजिश रची थी. बकायदा 1 लाख रुपए की सुपारी दी थी. घटना तिथि की रात 19 मार्च को मृतक खाना खाने के बाद सो गया. इस बीच बेटी सरिता ने आरोपी तौसिफ व अमानुल को बुलाकर घर में छिपा रखा था.

फिर पत्नी शांता, बेटी सरिता ने मृतक का पैर और तौसिफ-अमानुल ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर मौत के घाट उतार दिया. हत्या करने के बाद शव को बोरी और रस्सी से लपेटकर बाइक से बडग़वां पुलिया के नीचे फेंक दिया था. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पत्नी बोली- बहुत मारता है

आरोपी मां-बेटी ने पुलिस को बताया कि मृतक शराब पीकर मारपीट करता था. बेटी के साथ गंदी हरकत करता था. इससे परेशान होकर उसकी हत्या की साजिश रची थी.


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives