भोपाल : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को
टूटी सीट एलॉट करने के मामले में डीजीसीए (नागरिक विमानन नियामक, नागरिक विमानन महानिदेशालय) ने एयर इंडिया से
जवाब मांगा है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट
कर एयर इंडिया के सेवा गुणवत्ता की आलोचना की है। उनकी इस पोस्ट से देशभर में
हड़कंप मच गया। एयर इंडिया के अफसरों ने माफी मांगी है।
शिवराज
बोले-यह मेरी गलतफहमी
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
ने पोस्ट में बताया कि भोपाल से दिल्ली की यात्रा के दौरान उन्हें विमान एआई-436 में टूटी और धंसी हुई सीट दी गई है।
उन्होंने एयरलाइन इस कदम को अनैतिक बताया है। साथ ही कहा, मुझे
उन्हें उम्मीद थी टाटा द्वारा अधिग्रहण के बाद एयर इंडिया की सेवा में सुधार होगा,
लेकिन यह मेरी गलतफहमी थी।
यात्रियों
के साथ बतााय धोखा
केंद्रीय मंत्री शिवराज ने आगे लिखा-भरपूर
किराया वसूलने के बाद भी यात्रियों को खराब और असुविधाजनक सीटों पर बैठाना अनुचित
है। यात्रियों के साथ यह धोखा नहीं तो क्या है? डीजीसीए ने भी इस मामले में एयर इंडिया से जवाब मांगा है।
नागरिक उड्डयन मंत्री ने भी बात की
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा, मैंने
इस मुद्दे पर तुरंत एयर इंडिया अधिकारियों से बात की है। साथ ही उन्हें आवश्यक
कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीजीसीए भी मामले की विस्तृत जांच करेगा। शिवराज जी
से मैंने व्यक्तिगत तौर पर बात की है।
सोशल मीडिया में तारीफ
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया के विमान में हुई पूरी
घटना की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स में दी है। इस पर तरह तरह की
प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग इस कदम के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं। जबकि,
कुछ लोग ट्रेन और बसों में आमजन को होने वाली परेशानियों से तुलना
करते हुए व्यस्थाओं में सुधार की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस ने उनका पोस्ट शेयर कर
लिखा-कृषि मंत्री मोदी सरकार की पोल खोल रहे हैं।