कुंडा क्षेत्र में स्थित इस ढाबे पर छत्तीसगढ़ आम्र्ड फोर्स के जवान संजय यादव और उसके साथी देर रात खाना खाने गए थे। यहां खाने के दौरान संजय यादव और उसके दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
इसके बाद दोस्तों ने उसकी वहीं पर लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ आम्र्ड फोर्स का जवान संजय यादव प्रतापगढ़ जिले के कुंडा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत महेशगंज थाना क्षेत्र के गौरी का पुरवा गांव का रहने वाला था। संजय यादव के पिता राम लाल यादव हैं।
बताया जाता है कि 22 जून 2022 की रात संजय यादव अपने दोस्तों के साथ कुंडा क्षेत्र में ही अतहर पेट्रोल पंप के निकट स्थित बाबादीन ढाबे पर खाना खाने गया था। इस दौरान दोस्तों और संजय यादव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोस्तों ने वही पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
घटना की जानकारी होने पर कुंडा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस मामले में संजय यादव की 3 दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है।