February 05, 2025


कांग्रेस में मचा घमासान : भगत ने महंत पर किया हमला, कहा- चुनाव के समय सोच समझकर देना चाहिए बयान

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के बयान के बाद से कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। इसी बीच कांग्रेस के ही पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने महंत पर हमला करते हुए कहा कि, चुनाव के समय नफा नुकसान सोचकर बोलना चाहिए। शायद हाईकमान ने महंत को ऐसा बयान देने कहा होगा यह समय आदिवासी नेतृत्व को बचाने और आगे बढ़ाने का है। 

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि, प्रदेश प्रभारी, सहप्रभारी देखें चुनाव के समय कौन क्या कह रहा है। दीपक बैज को इस मामले में अपनी बात रखना चाहिए।  शायद महंत जो कह रहे हैं उनकी भी सहमति होगी। प्रभारी और सहप्रभारी से बात होगी तो हम कहेंगे ऐसे बयान न दें। उन्होंने आगे कहा कि, सभी को इस समय संयम बरतना चाहिए। हाईकमान जिसको प्रदेश अध्यक्ष बनाएगा वह हमें स्वीकार है।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives