रायगढ़। छत्तीसगढ़
के सीएम विष्णुदेव साय को रायगढ़ पहुंचे। जहां चुनाव प्रचार के दौरान वो बीजेपी
प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के चाय दुकान पर पहुंचे और चाय बनाकर लोगों को पिलाई।
इससे पहले सूबे के डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी इनकी दुकान पर पहुंचे थे और चाय पी
थी।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी पी थी चाय
सोमवार
को डिप्टी सीएम विजय शर्मा रायगढ़ दौरे पर थे। जहां वो भाजपा के कार्यकर्ता
सम्मेलन में शामिल हुए। भाजपा कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनाव प्रचार में जुट
जाने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में बेहतर
माहौल है। छत्तीसगढ़ के सभी नगर निगमों में भाजपा प्रत्याशी जीत दर्ज कर रहे
हैं। पार्टी के घोषणा पत्र में शहरी विकास से जुड़े सभी आवश्यक बिंदुओं को शामिल
किया गया है।